झाला

झाला के अर्थ :

झाला के मालवी अर्थ

  • बगीचे में गणगोर को ले जाकर महिलाएँ झाले देती हैं। महिलाएँ पंक्तिबद्ध हो आँचल फैलाकर एक दूसरे से जुड़ जाती है और कनिष्ठा अंगुली को परस्पर पकडकर आँचल उछालते हुए नृत्य करती है।

झाला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a rhythmic pattern of instrumental music

झाला के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजपूतों की एक जाति जो गुजरात और मारवाड़ में पाई जाती है
  • सितार आदि बजाने में उत्पन्न होने वाली एक विशेष प्रकार की कलात्मक झंकार
  • कान में पहनने का गहना
  • मकड़ी का जाला
  • बकझक

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाह, ताप, जलव, छीस

    उदाहरण
    . तपन तन, जिव उठत झाला, कठिन दुख अब को सहै ।

झाला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाल, मकड़ी का जाल, पका हुआ परोप के अंदर जाल

झाला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी के खंभे पर घास का छप्पर
  • नारियों द्वारा कान में धारण किया जाने वाला सोने का आभूषण

झाला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बकवाद

    उदाहरण
    . काहै कौं झाला लै मिलवत ।

झाला के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • झाबा
  • सितार या बीन की झंकार
  • झंकृत ध्वनि में बजाई गई एक विशेष धुन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा