झाँक

झाँक के अर्थ :

  • अथवा - झाँख

झाँक के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग

  • झाँकने की क्रिया; झलक
  • देखने के लिये झुकना , झाँकना

    उदाहरण
    . झाखी झिखि झरफ उघारि अधपलकै ।

झाँक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झाँकने की क्रिया या भाव

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'झाँख'

झाँक के अंगिका अर्थ

झांक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छिपाने या देखने का भाव

विशेषण

  • झाड़ीदार, छिपकर देखना

झाँक के अवधी अर्थ

झाँकि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विशेष प्रकार की गंध

झाँक के कुमाउँनी अर्थ

झांक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिर्गी, मूर्छा, बेहोशी, मस्तिष्क का एक विकार; अपस्मार, इसी से बना है अंग्रेजी का एप्लेप्सी- ग्रीक इपि-ऊपर, लेम्बनीन पकड़ लेना

झाँक के गढ़वाली अर्थ

झांक, झांक', झांक्या

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की मछली; मिर्गी की बीमारी; मन्दबुद्धि का व्यक्ति
  • बेहोशी के दौरे पड़ने की बीमारी, मिर्गी|

Noun, Masculine

  • a kind of fish; epilepsy; dull, stupid person.
  • epilepsy.

झाँक के मगही अर्थ

झांक

हिंदी ; संज्ञा

  • देखने अथवा देखभाल करने की क्रिया या भाव; पर्दा या आवरण के पीछ से देखने की क्रिया या भाव; सिर निकाल कर या उझक कर देखने की क्रिया, झांक-ताक; (ढँकना); ढँकने या आवरण के ओट में कहने की क्रिया अथवा भाव; झांक-तोप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा