झारि

झारि के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

झारि के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अमचुर, जीरा, नमक, आदि से बना खट्टा पदार्थ

झारि के हिंदी अर्थ

झारी

विशेषण

  • देखिए : 'झार'

    उदाहरण
    . कहहु सुमंत विचारि केहि बालक घोटक गह्यो । बसैं इहाँ ऋषि झारि क्षत्रिन कर न निवास इत ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनवरत वर्षा की झड़ी, अखंड़ बूँदों की धारा

    उदाहरण
    . मेघनि जाइ कही पुकारि । सात दिन भरि बरसि ब्रज पर गई नैकु न झारि ।

  • झार

झारि के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • टोंटीदार पात्र विशेष , सुराही

    उदाहरण
    . झारी जमुनोदक भरि लाए । . झारी जमुनोदक भरि लाए ।

  • एक प्रकार का खट्टा पेय

    उदाहरण
    . पुनि झारि सो द्वं विधि स्वाद घने । . पुनि झारि सो द्वं विधि स्वाद घने ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा