jha.npaan meaning in hindi
झँपान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सवारी के लिये एक प्रकार की खटोली जिसमें दोनों ओर दो लंबे बाँस बँधे होते हैं , झप्पान
विशेष
. इन बाँसों के दोनों ओर बीच में रस्सियाँ बँधी होती हैं, जिनमें छोटे छोटे दो और बाँस पिरोए रहते हैं । इन्हीं बाँसों को चार आदमी कंधों पर रखकर सवारी ले चलते हैं । यह सवारी बहुधा पहाड़ की चढ़ाई मे काम आती है ।
झँपान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएझँपान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पहाड़ की चढ़ाई में काम आने वाली एक तरह की खुली डोली, ढीला-ढाला बेतरतीब पहिनावा!
झँपान के ब्रज अर्थ
झंपान, झपान
पुल्लिंग
- पहाड़ पर चढ़ने में काम आने वाली डोली
- ढक्कन
झँपान के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक पालकी
- दे. झम्मा
Noun
- a palanquin.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा