झउआ

झउआ के अर्थ :

झउआ के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टोकरा , खाँचा

झउआ के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाँचा, टोकरा, झाबा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'झाऊ'

    उदाहरण
    . साधो एक बन झाकर झउआ । लावा तितिर तेहि माह भुलाने सान बुझावत कौआ ।

झउआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंगली पेड़ जिससे टोकरी बनती है, खौंचा, झावा

झउआ के अवधी अर्थ

झउवा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठोकरा

झउआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिछला टोकरा

झउआ के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौड़ी मुँहवाली बाँस की टोकनी जो क्रमश: पेंदा की ओर संकरी होती जाती है

झउआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक वृक्ष

झउआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टोकरा, खाँचा, झावा

झउआ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • देखिए : 'झाबा'; देखिए : 'झौआ'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा