jhau.nsnaa meaning in hindi

झौंसना

झौंसना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - झौँसना
  • देखिए - झुलसना

झौंसना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु या त्वचा की ऊपरी सतह का हलका-सा जलना, अधिक गर्मी या जलने के कारण किसी चीज़ के ऊपरी भाग का सूख या जलकर काला पड़ना, देखिए : 'झुलसना'

    उदाहरण
    . नाम लै चिलात बिललात अकुलात अति तात तात तौंसियत झौंसियत झारहीं। . लू से पौधों के पत्तों का झौंसना स्वाभाविक है।

  • ऐसा करना कि कोई वस्तु झुलसे

    उदाहरण
    . तुमने बिना वजह आग के पास खड़े होकर अपने कपड़े झौंसा दिए।

झौंसना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

झौंसना के अंगिका अर्थ

  • देखें झुलसना, झोंकना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा