झिलम

झिलम के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

झिलम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे का बना हुआ एक प्रकार का झांझरीदार पहरावा जो लड़ाई के समय सिर और मुँह पर पहना जाता था, एक प्रकार का लोहे का टोप या खोल

    उदाहरण
    . झलकत आवै झुंड झिलम झलानि झप्यो तमकत आवै तेगवाही औ सिलाही के ।

झिलम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का जालीदार टोप (यौ.श.)झिलम-टोप

झिलम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लोहे का टोप

    उदाहरण
    . जिरह झिलम झारी और भारी पख्खर सों । भू. ५१६।२३२

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा