झिंझिया

झिंझिया के अर्थ :

झिंझिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लड़कियों का एक खेल जो सावन के महीने में खेला जाता है, लड़कियाँ छोटे छेदों वाला घट लेकर दीपक जलाकर मुहल्ले-मुहल्ले गीत गाती घूमती है,

    उदाहरण
    . उदा. झिंझिया कैसो घट भयो, दिन ही में वन कुंज।

झिंझिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटे छोटे छेदोंवाला वह घड़ा जिसमें दिया जलाकर कुआर के महीने में लड़कियाँ घुमाती हैं, झाँझी

    उदाहरण
    . आसरंध्र मग ह्वै कढ़ँ तिय तव दीपति पुँज। झिझिंया कैसो घट भयों दिन ही में बनकुंज।

झिंझिया के ब्रज अर्थ

झिझिया

स्त्रीलिंग

  • झाँझी

    उदाहरण
    . झिझिया को सो घट भयो ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा