झोला

झोला के अर्थ :

  • अथवा - झोरा

झोला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • थैला

झोला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bag, kit, haversack, knapsack

झोला के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लहर, झोंका, झँकोरा, हिलोर, ल॰—कोई खाहिं पवन कर झोला, कोई करहिं पात अस डोला, —जायसी (शब्द॰)
  • कपड़े की बड़ी झोली या थैली, खोली; गिलाफ़
  • ढीलाढाला गिलाफ , खोली , जैसे, बंदूक का झोला
  • साधुओं का ढीला कुरता, चोला
  • एक वात रोग जिसमें कोई अंग काम न करके झूलने लगता है; लकवा (जैसे, हाथ पैर आदि) ढीला पड़कर बैकाम पड़ जाता है , एक प्रकार का लकवा या पक्षाघात
  • पेड़ों कि पाला लू आदि के कारण एकबारगी कुम्हला जाने या सूख जाने का रोग , क्रि॰ प्र॰— मारना
  • झटका , आघात , धक्का , झोंका , बाधा , आपत्ति

    उदाहरण
    . पाकी खेती देखिके गरवै कहा किसान । अजहूँ झोला बहुत है घर आवै तब जान ।

  • हाथ का संकेत , इशारा
  • पाल की गोन या रस्सी को झटका देने या ढीलने की क्रिया

झोला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झोला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

झोला से संबंधित मुहावरे

झोला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े की थैली

झोला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ठंड से उत्पन्न लकवा;-मारब, ऐसा लकवा लगना

    उदाहरण
    . जा० विरह पवन मोहिं मारै झोला

झोला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थैला

झोला के गढ़वाली अर्थ

  • बड़ा थैला |

  • a big bag.

झोला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोपहर की कड़ी धूप के बाद नहाने में बुखार आना

झोला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थैला, ढीला ऊँचा कुर्ता

झोला के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • झोरा, थैला; सवारी पर यात्रा में हिलना-काँपना या उससे उत्पन्न पीड़ा या अकड़, पशुओं की ओढ़नी; एक शस्य रोग जिसमें फसल झुलस जाती है

अन्य भारतीय भाषाओं में झोला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

झोला - ਝੋਲਾ

गुजराती अर्थ :

झोलो - ઝોલો

झोली - ઝોલી

उर्दू अर्थ :

थैला - تھیلا

कोंकणी अर्थ :

पिशवी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा