jhuknaa meaning in hindi
झुकना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- कीसी खड़ी चीज के ऊपर के भाग का नीचे की ओर टेढ़ा होकर लटक आना , ऊपरी भाग का नीचे की ओर लटकना , निहुरना , नवना , जैसे, आदमी का सिर या कमर झुकना
- किसी पदार्थ के एक या दोनों सिरों का किसी ओर प्रवृत्त होना , जैसे, छड़ी का झुकना
- किसी खड़े या सीधे पदार्थ का किसी और प्रवृत्त होना , जैसे, खंभे या तख्ते का झुकना
- प्रवृत्त होना , दत्तचित्त होना , रुजू होना , मुखातिब होना
- किसी चीज को लेने के लिये आगे बढ़ना
- नम्र होना , विनीत होना , अवसर पड़ने पर अभिमान या उग्रता न दिखलाना , संयो॰ क्रि॰ —जाना , —पड़ना
-
क्रुद्ध होना , रिसाना
उदाहरण
. अनत वसे निसि की रिसनि उर बर रह्यो बिसेखि । तऊ लाज आई झुकत खरे लजौहैं देखि । . सुनि प्रिय वचन मलिन मनु जानी । झुकी रानि अवरहु अरगानी । . अब झूठो अभिमान करति सिय झुकति हमारे ताँई । सुख ही रहसि मिली रावण को अपने सहज सुभाई । - शरीरांत होना , मरना
झुकना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएझुकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएझुकना से संबंधित मुहावरे
झुकना के मगही अर्थ
विशेषण
- झुकता हुआ; ऊँघने वाला, जो ऊंघ रहा हो
अन्य भारतीय भाषाओं में झुकना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मुड़ना - ਮੁੜਨਾ
निउणा - ਨਿਉਣਾ
गुजराती अर्थ :
झूकवुं - ઝૂકવું
आदर, शरम वगेरथी नमवुं - આદર, શરમ વગેરેથી નમવું
उर्दू अर्थ :
झुकना - جھکنا
कोंकणी अर्थ :
लकणवप
नमळायेन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा