Thuknaa meaning in hindi

ठुकना

ठुकना के अर्थ :

ठुकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • ताड़ित होना, ठोंका जाना, पिटवा, आघात सहना
  • आघात पाकर धँसना, गड़ना, जैसे, खूँटा ठुकना, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • मार खाना, मारा जाना, जैसे,—घर पर खुब ठुकोगे
  • कुश्ती आदि में हारना, ध्वस्त होना, पस्त होना
  • हानि होना, नुकसान होना, चपत बैठना, जैसे,—घर से निकलते ही (२०) की ठुकी
  • काठ में ठोंका जाना, कैद होना, पैर में बेड़ी पहनना
  • दाखिल होना, जैसे, नालिश ठुकना
  • बजना, ध्वनित होना

    उदाहरण
    . कहुँ तिमत्त धर धुकत, लुकत कहुँ सुभट छात छल । ठुकत काल कहुँ पत्र, कुकुत कहुँ सेन पाइ जल ।

ठुकना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठुकना के मालवी अर्थ

क्रिया

  • ठोका जाना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा