झुरझुरी

झुरझुरी के अर्थ :

झुरझुरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • शरीर का काँपना, रोमांच, सिंहरन; हलकी ठंडक

झुरझुरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • a shivering sensation, shivering

झुरझुरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कँपकँपी जो जूड़ी के पहले आती है
  • कँपकँपी, कंपन

झुरझुरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झुरझुरी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • उम्र हो जाने पर त्वचा का सिकुड़ना, सन्ध्या बेला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कम्प, कॅपकँपी, बुढ़ापे की अवस्था में त्वचा का सिकुड़ना

झुरझुरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कँपकँपी

झुरझुरी के गढ़वाली अर्थ

  • दे० झझराट

झुरझुरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपकपी, कम्पन, बुखार आने की स्थिति में ठण्ड का लगना

झुरझुरी के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • कपकपी

झुरझुरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मलेरिया चढ़ने के प्रारम्भ में लगने वाली ठण्ड

झुरझुरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कँपकँपी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा