joo.nk meaning in hindi
जोँक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पानी में रहनेवाले एक प्रसिद्ध कीड़ा जो बिलकुल थैली के आकार का होता है और जीवों के शरीर में चिपककर उनका रक्त चूसता है
विशेष
. इसकी छोटी बडी अनेक जातियाँ है जिनमें से अधिकांश तालाबों और छोटी नदियों आदि में, कुछ तर घासों में और बहुत थोडी जातियाँ समुद्र में होती है । साधराण जोँक डेढ़ दो इंच लंबी होती है पर किसी किसी जाति की समुद्री जोंक ढाई फुट तक लंबी होती है । साधारणत: जोंक का शरीर कुछ चिपटा और कालापन मिले हरे रंग का या भूरा होता है जिनपर या तो धारियाँ या बुँदकियाँ होती है । आँखें इसे बहुत सी होती है, पर काटने और लहू चूसने की शक्ति केवल आगे, मुँह की ओर ही होती है । आकार के विचार से साधारण जोंक तीन प्रकार की मानी जोती है — कागजी, मझोली और भैसिंया । सुश्रुत ने बारह प्रकार की जोंके गिनाई है—कृष्णा, अलपर्द्दा, इंद्रायुधा, गोचंदना, कर्बुरा और सामुद्रिक ये छह प्रकार की जोंके जहरीली और कपिला, पिंगला, शँकुमुखी, मूषिका, पुँडरीक- मुखी और सावरिका ये छह प्रकार की जोंके बिना जहर की बतलाई गई हैं । जोंक शरीर के किसी स्थान में चिपककर खून चूसने लगती है और पेट में खून भर जाने के कारण खूब फूल उठती है । शरीर के किसी अंग में फोडा फुंसी या गिलटी आदि हो जाने पर वहाँ का दूषित रक्त निकाल देने के लिये लोग इसे चिपका देते हैं और जब वह खूब खून पी लेती है तब उसे उँगलियों से खूब कसकर दुह लेते है जिससे सारा खून उसकी गुदा के मार्ग से निकल जाता है । भारत में बहुत प्राचीन काल से इस कार्य के लिये इसका उपयोग होता आया है । कभी कभी पशुओं के जल पीने के समय जल के साथ जोंक भी उनके पेट में चली जाती है । - वह मनुष्य जो अपना काम निकालने के लिये बेतरह पीछे पड़ जाय , वह जो बिना अपने काम निकाले पिंड न छोड़े
- सेवार का बनाया हुआ एक प्रकार का छनना जिससे चीनी साफ की जाती है
जोँक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजोँक के अंगिका अर्थ
जोंक
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी का एक कीड़ा जो जीवों के शरीर में सटकर उसका रस चुसता है
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी का एक कीड़ा जो जीवों के शरीर में सटकर उसका रस चुसता है
जोँक के कन्नौजी अर्थ
जोंक, जोंकि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी का एक कीड़ा, जो प्राणियों की देह में चिपक कर उनका रक्त पीता है, जल सर्पिणी
जोँक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी में रहने वाला जीव-जन्तु, कीड़ा जो शरीर में चिपक कर खून पीता है
जोँक के ब्रज अर्थ
जोंक
स्त्रीलिंग
- पानी में रहने वाला एक कीड़ा
जोँक के मगही अर्थ
संज्ञा
- पानी में रहने वाला एक कीड़ा जो मनुष्य अथवा पशु के शरीर पर चिपक कर खून चूसता है; अपना काम निकालने के लिए बुरी तरह पीछा पड़ने वाला व्यक्ति; सूदखोर
जोँक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जलौका, एक अस्थिहीन जलजन्तु
Noun
- leach.
जोँक के मालवी अर्थ
जोंक
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- खून चूसने वाला कीड़ा।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा