jotaa meaning in maithili
जोता के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जोतनिहार, कर्षक
Noun
- tiller, cultivator.
जोता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जुआठे में बँधी हुई वह पतली रस्सी जिसमें बैलों की गरदन फँसाई जाती है
- जुलाहों की परिभाषा में वे दोनों डोरियाँ जो करघे पर फैलाए हुए ताने के अंतिम सिरे पर उसके सूतों को ठीक रखनेवाली कमाँची या भँजनी के दोनों सिरों पर बँधी हुई होती हैं, इन दोनों डोरियों के दूसरे सिरे आपस में भी एक दुसरे से बँधे और पीछे की ओर तने होते हैं
- करघे में सूत की वह डोरी जो बरौंछी में बँधी रहती है
- वह बहुत बड़ी धरन या शहतीर जो एक ही पंक्ति में लगे हुए कई खंभो पर रखी जाती है और जिसके ऊपर दीवार उठाई जाती है
- वह जो हल जोतता हो, खेती करनेवाला, जैसे, हरजोता
जोता के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजोता के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जुआ में बँधी हुई रस्सी जिसमें हल या गाड़ी में जोते जाने वाले बैल की गर्दन फँसाई जाती है
जोता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गर्दन की पिछली नसें जो कन्धों की तरफ मिली रहती है, हल जोतने वाले
जोता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा