काबा

काबा के अर्थ :

काबा के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मक्का की एक चौकोर इमारत जिसकी नींव इब्राहीम की रखी हुई मानी जाती है. 2. मुसलमानों का पवित्र तीर्थस्थल

काबा के हिंदी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अरब के मक्का शहर का एक स्थान जहाँ मुसलमान लोग हज करने जाते हैं

    विशेष
    . यह मुसलमानों का तीर्थ इस कारण है कि यहाँ मुहम्मद साहब रहते थे । २

    उदाहरण
    . काबा फिर काशी भया राम जो भया रहीम । मोटे चूने मैदा भया बैठि कबीरा जीम ।

  • चौकोर इमारत
  • पाँसा

काबा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

काबा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • टेढ़ा मार्ग

काबा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मुस्लमानों का एक तीर्थस्थल

काबा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अरब के मक्के शहर का एक मुसलमानी तीर्थ स्थान

काबा के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • घोड़े अथवा मवेशियों को बंधी अवस्था में वृत्त में चक्कर काटने की क्रिया; बाँधे मवेशियों को खूटे के चारों ओर घूमने की क्रिया या आदत , दे. 'घुमावल'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा