काढ़

काढ़ के अर्थ :

काढ़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काढ़ा-दवाओं को पानी में ओंटाकर बनाया हुआ पेय, क्वाथ

काढ़ के अंगिका अर्थ

काढ़

क्रिया

  • निकालो, खाना परोसो

काढ़ के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • काढ़ने अथवा निकालने की क्रिया

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • बाहर करना, निकालना

    उदाहरण
    . मुख ते कूर कहा अब काढ़े ।

  • वस्त्र पर सुई-धागे से बेलबूटे काढ़ना; घोड़े को चाल सिखाना; छिपाना

    उदाहरण
    . दुरावति है मुख काढ़ति सी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा