kaalaa namak meaning in bundeli
कालानमक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सज्जी के योग से बना एक नमक
कालानमक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a kind of rock-salt
कालानमक के हिंदी अर्थ
काला नमक
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का बनावटी नमक जिसका रंग काला होता है और जो साधारण नमक तथा हड़, बहेड़े और सज्जी के संयोग से बनाया जाता है, काले रंग का एक प्रकार का पाचक लवण, सोंचर नमक
विशेष
. वैद्यक में यह हल्का, उष्णवीर्य, रेचक, भेदन, दीपन, पाचक, वातनाशक, अत्यंत पित्तजनक तथा निबंध, शूल, गुल्म और आनाह का नाशक माना गया है।उदाहरण
. काले नमक का प्रयोग पाचक के रूप में किया जाता है।
कालानमक के भोजपुरी अर्थ
काला नमक
संज्ञा, पुल्लिंग
-
काले रंग का नमक
उदाहरण
. काला नमक पेट खातिर फायदेमंद होला।
Noun, Masculine
- rock salt, mineral salt
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा