काला नमक

  • स्रोत - हिंदी

काला नमक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of rock-salt

काला नमक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बनावटी नमक जिसका रंग काला होता है और जो साधारण नमक तथा हड़, बहेड़े और सज्जी के संयोग से बनाया जाता है, काले रंग का एक प्रकार का पाचक लवण, सोंचर नमक

    विशेष
    . वैद्यक में यह हल्का, उष्णवीर्य, रेचक, भेदन, दीपन, पाचक, वातनाशक, अत्यंत पित्तजनक तथा निबंध, शूल, गुल्म और आनाह का नाशक माना गया है।

    उदाहरण
    . काले नमक का प्रयोग पाचक के रूप में किया जाता है।

काला नमक के बुंदेली अर्थ

कालानमक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सज्जी के योग से बना एक नमक

काला नमक के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काले रंग का नमक

    उदाहरण
    . काला नमक पेट खातिर फायदेमंद होला।

Noun, Masculine

  • rock salt, mineral salt

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा