कालबूत

कालबूत के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

कालबूत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the body of a man or animal, figure, skeleton
  • boot-tree, shoemaker's last, shoe-tree

कालबूत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कच्चा भराव जिस पर मेहराब बनाई जाती है, छैना

    उदाहरण
    . कालबूत दूती बिना जुरै न और उपाय। फिर ताके टारे बनै पाके प्रेम लदाय।

  • चमारों का वह काठ का साँच जिस पर चढ़ाकर वे जूता सीते हैं
  • रस्सी बटने का एक औज़ार

    विशेष
    . यह औज़ार काठ का एक कुंदा होता है जिसमें रस्सी की लड़ जाने के लिए कई छेद या दरार बने रहते हैं। इन्हीं दरारों में लड़ों को डालकर बटते हैं जिससे कोई लड़ मोटी या पतली न होने पाए, बल्कि दरार के अंदाज़ से एक सी रहे।

कालबूत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जूता बनाने का लकड़ी का साँचा
  • मिट्टी अथवा ईट इत्यादि का वह ढाँचा जो छत अथवा द्वार का कड़ा जोड़ने के समय सहारे के निमित्त उसके नीचे दिया जाता है

    उदाहरण
    . कालबूत दूती बिना जुरै न और उपाइ।

कालबूत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चूड़ि बनएबाक साँच

Noun

  • mould/ frame for making bangles.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा