काटू

काटू के अर्थ :

काटू के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • डरावना जीव; कोई डराने की बात;डरानेवाला व्यक्ति; हौवा; काटनेवाला (पशु, व्यक्ति)

  • (काल्पनिक) जन्तु जो काट ले; बच्चों को डराने के लिए प्रायः यह शब्द प्रयुक्त होता है

काटू के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • काटनेवाला,
  • काटऊ, डरावना, भयानक

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बडा वृक्ष जो दक्षिण अमेरीका से लाकर भारत के दक्षिणी समुद्रतटों पर रेतीली भूमी में लगाया गया है , हिजली बदाम

    विशेष
    . इसके तने पर एक प्रकार का गोंद होता है जिससे कीडे मष्ट होते या भाग जाते है । इसकी छाल में से एक प्रकार का रस निकलता है जिससे कपडों पर निशान लगाया जाता है । इसकी चाल में से एक प्रकार का तेल भी निकलता है जो मछलियाँ पकडने के जालों पर लगाया जाता है । इसके बीजों से भी तेल निकलता है जो बहुत अंशों में बादाम के समान होते हैं भूनकर खाए जाते हैं और उनका मुरब्बा भी पडता है । इसकी लकडी से संदुक, नावों और कोयला बनाया जाता है ।

काटू के मगही अर्थ

विशेषण

  • काटने वाला, कटाहा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा