kaaTuu meaning in magahi
काटू के मगही अर्थ
विशेषण
- काटने वाला, कटाहा
काटू के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- काटनेवाला,
- काटऊ, डरावना, भयानक
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का बडा वृक्ष जो दक्षिण अमेरीका से लाकर भारत के दक्षिणी समुद्रतटों पर रेतीली भूमी में लगाया गया है , हिजली बदाम
विशेष
. इसके तने पर एक प्रकार का गोंद होता है जिससे कीडे मष्ट होते या भाग जाते है । इसकी छाल में से एक प्रकार का रस निकलता है जिससे कपडों पर निशान लगाया जाता है । इसकी चाल में से एक प्रकार का तेल भी निकलता है जो मछलियाँ पकडने के जालों पर लगाया जाता है । इसके बीजों से भी तेल निकलता है जो बहुत अंशों में बादाम के समान होते हैं भूनकर खाए जाते हैं और उनका मुरब्बा भी पडता है । इसकी लकडी से संदुक, नावों और कोयला बनाया जाता है ।
काटू के अवधी अर्थ
संज्ञा
- डरावना जीव; कोई डराने की बात;डरानेवाला व्यक्ति; हौवा; काटनेवाला (पशु, व्यक्ति)
- (काल्पनिक) जन्तु जो काट ले; बच्चों को डराने के लिए प्रायः यह शब्द प्रयुक्त होता है
काटू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा