कायाकल्प

कायाकल्प के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कायाकल्प के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • rejuvenation

कायाकल्प के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • औषध के प्रभाव से वृद्ध शरीर को पुनः तरुण और सशक्त करने की क्रिया
  • चिकित्सा या युक्ति जिससे अशक्त और जर्जर शरीर नया हो जाय
  • औषध के द्वारा वृद्ध या रुग्ण शरीर को फिर से तरुण या स्वस्थ करने की क्रिया

    उदाहरण
    . मदनमोहन मालवीयजी ने अपना काया-कल्प कराया था ।

  • वह प्रक्रिया जिसमें कोई अपनी खोई हुई ताजगी, ऊर्जा आदि पुनः प्राप्त कर ले

    उदाहरण
    . बारिश होते ही सूखी जमीन का कायाकल्प हो गया ।

  • वैद्यक में इस तरह से प्रयोग की गई विधि या औषधि जिससे वृद्ध शरीर में भी नई शक्ति या नया यौवन आ जाता है
  • शरीर का पूर्णरूप से निरोगी हो जाना
  • व्यर्थ पड़ी वस्तु का मरम्मत के बाद कार्य योग्य हो जाना।
  • कोई ऐसी क्रिया या व्यवस्था जिससे काया की पूरी तरह से शुद्धि हो जाय और वह अपना काम ठीक तरह से करने लगे।

कायाकल्प के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वृद्ध शरीर को युवा बनाने की विधि

कायाकल्प के कन्नौजी अर्थ

काया कलप

  • चोला बदल जाना, जवान हो जाना

कायाकल्प के बुंदेली अर्थ

काया कल्प

संज्ञा, पुल्लिंग

  • औषधि के प्रभाव से वृद्ध के शरीर को फिर युवावस्था की तरह शक्तिशाली बनाने की क्रिया, उलटफेर, परिवर्तन

कायाकल्प के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • औषधि सेवन से वृद्ध शरीर में तारुण्य संचार की क्रिया, अशक्त शरीर को तरुण बनाने वाली चिकित्सा-प्रणाली

कायाकल्प के मैथिली अर्थ

काया-कल्प

संज्ञा

  • एहन यौगिक/भपजीय साधना जाहमें देहगे यौवन घुारे आबए
  • जीर्णोद्धार

Noun

  • medical/yogic course for regaining young age.
  • renovation.

अन्य भारतीय भाषाओं में कायाकल्प के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

काइआकलप - ਕਾਇਆਕਲਪ

गुजराती अर्थ :

कायापलट - કાયાપલટ

उर्दू अर्थ :

काया पलट - کایا پلٹ

कोंकणी अर्थ :

कायापलट

कायाकल्प के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा