kaayaakalp meaning in kannauji
काया कलप के कन्नौजी अर्थ
- चोला बदल जाना, जवान हो जाना
काया कलप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- rejuvenation
काया कलप के हिंदी अर्थ
कायाकल्प
संज्ञा, पुल्लिंग
- औषध के प्रभाव से वृद्ध शरीर को पुनः तरुण और सशक्त करने की क्रिया
- चिकित्सा या युक्ति जिससे अशक्त और जर्जर शरीर नया हो जाय
-
औषध के द्वारा वृद्ध या रुग्ण शरीर को फिर से तरुण या स्वस्थ करने की क्रिया
उदाहरण
. मदनमोहन मालवीयजी ने अपना काया-कल्प कराया था । -
वह प्रक्रिया जिसमें कोई अपनी खोई हुई ताजगी, ऊर्जा आदि पुनः प्राप्त कर ले
उदाहरण
. बारिश होते ही सूखी जमीन का कायाकल्प हो गया । - वैद्यक में इस तरह से प्रयोग की गई विधि या औषधि जिससे वृद्ध शरीर में भी नई शक्ति या नया यौवन आ जाता है
- शरीर का पूर्णरूप से निरोगी हो जाना
- व्यर्थ पड़ी वस्तु का मरम्मत के बाद कार्य योग्य हो जाना।
- कोई ऐसी क्रिया या व्यवस्था जिससे काया की पूरी तरह से शुद्धि हो जाय और वह अपना काम ठीक तरह से करने लगे।
काया कलप के अंगिका अर्थ
कायाकल्प
संज्ञा, पुल्लिंग
- वृद्ध शरीर को युवा बनाने की विधि
काया कलप के बुंदेली अर्थ
काया कल्प
संज्ञा, पुल्लिंग
- औषधि के प्रभाव से वृद्ध के शरीर को फिर युवावस्था की तरह शक्तिशाली बनाने की क्रिया, उलटफेर, परिवर्तन
काया कलप के ब्रज अर्थ
कायाकल्प
पुल्लिंग
- औषधि सेवन से वृद्ध शरीर में तारुण्य संचार की क्रिया, अशक्त शरीर को तरुण बनाने वाली चिकित्सा-प्रणाली
काया कलप के मैथिली अर्थ
काया-कल्प
संज्ञा
- एहन यौगिक/भपजीय साधना जाहमें देहगे यौवन घुारे आबए
- जीर्णोद्धार
Noun
- medical/yogic course for regaining young age.
- renovation.
अन्य भारतीय भाषाओं में कायाकल्प के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
काइआकलप - ਕਾਇਆਕਲਪ
गुजराती अर्थ :
कायापलट - કાયાપલટ
उर्दू अर्थ :
काया पलट - کایا پلٹ
कोंकणी अर्थ :
कायापलट
कायाकल्प के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा