कड़

कड़ के अर्थ :

कड़ के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • नाप
  • क़ायदा, मर्यादा

Adjective

  • measurement
  • manners, decorum

कड़ के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुसुम, बर्रे
  • कुसुम का बीज

    विशेष
    . कुसुम पौधे के बीज जिससे तेल निकाला जाता है।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कटि

    उदाहरण
    . पाछे अवरँग हल्लियौ कड़ बाँधे समशेर।

  • कमर (डिंगल)

कड़ के अवधी अर्थ

करू

विशेषण

  • कड़वा या कड़ुई

कड़ के कुमाउँनी अर्थ

किड़

  • कीड़ा, रेंगने या उड़ने वाला क्षुद्र जन्तु, कीट (कु० को० ना०/58)(3193)

कड़ के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुसुम, बर्रे
  • कुसुम का बीज
  • देखिए : 'कड़ुआ'

कड़ के मालवी अर्थ

कड़

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कम, किनारा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा