कढ़ाई

कढ़ाई के अर्थ :

कढ़ाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा कढ़ाव, कपड़े पर बेल बूटे काढ़ना, बेलबूटे काढ़ने की क्रिया

कढ़ाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • embroidery
  • the process or act of embroidering
  • a huge frying pan

कढ़ाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धातु आदि का गोल पेंदे, खुले मुँह तथा ऊँचे किनारों का एक छोटा पात्र जिसमें खाने-पीने की चीज़ें तली या पकाई जाती हैं, कड़ाही
  • निकालने की क्रिया
  • निकालने की मज़दूरी, निकलवाई
  • बूटा कसीदा निकालने का काम, कपड़े आदि पर सुई-डोरे से फूल या बेलबूटे बनाने का काम, कपड़े आदि पर धागे से बेलबूँटों का बना हुआ नमूना

    उदाहरण
    . शीला बहुत अच्छी कढ़ाई करती है। . इस चादर की कढ़ाई कितनी सुन्दर है।

  • बूटा कसीदा बनाने की मज़दूरी, काढ़ने की मज़दूरी

विशेषण

  • कहीं से निकालकर या उड़ाकर लाई स्त्री

कढ़ाई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कड़ाही; दे० कराही

कढ़ाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कड़ाही, कढ़ाही. 2. बेल बूटे का काम

कढ़ाई के ब्रज अर्थ

कढ़ाई

स्त्रीलिंग

  • दे० 'कड़ाही'

स्त्रीलिंग

  • कपड़े पर बेल आदि काढ़ने की क्रिया
  • बूटा-कसादा बनवाने की मजदूरी

कढ़ाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कसीदाकारी; कपड़े पर रंगीन धागे से आकृति, दृश्य आदि बनाने की क्रिया; निकालने, हटाने या बाहर करने की क्रिया; कशीदाकारी की मजदूरी

अन्य भारतीय भाषाओं में कढ़ाई के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कढाई - ਕਢਾਈ

गुजराती अर्थ :

भरतकाम - ભરતકામ

उर्दू अर्थ :

कढ़ाई - کڑھائی

कशीदाकारी - کشیدہ کاری

कोंकणी अर्थ :

भरतकाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा