कैल

कैल के अर्थ :

कैल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कल्ला

कैल के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वृक्ष की नई निकली हुई लंबी पहली शाखा, कनखा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खैल, मनोविनोद, क्रोड़ा

कैल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कैल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीड़ प्रजाति का उत्तम किस्म का एक हिमालयी पेड़ जिसकी लकड़ी से फर्नीचर भी बनता है

Noun, Masculine

  • a species of pine tree whose timber is used for making furniture. Pinus wallichiana.

कैल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की लंपीसी घास
  • एक प्रकार की घास, इसको खाकर पशु अधिक दूध देते हैं

कैल के मगही अर्थ

कयल

अरबी ; संज्ञा

  • काम, करनी; जादू-टोना, नजर-गुजर या जादू-टोना करने की क्रिया; कोई काम करने का अनुभव या तरीका

कैल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • भुल्ल रङ्गक (माल)

Adjective

  • reddish dull (cattle).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा