kairaa meaning in braj
कैरा के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- भूरा लाल रंग ; ललाई लिए हुये सफेद रंग; ऐसा बैल, जिसके श्वेत रोओं के भीतर से चमड़े की लालिमा झलकती हो
- भूरे रंग का; भूरे रंग की आँखों वाला, कंजा
कैरा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- भूरा (रंग)
- वह सफेदी जिसमें ललाई की झलक या आभा हो
- रंग के भेद से एक प्रकार का बैल जिसके सफेद रोओं के अंदर से चमड़े की ललाई झलकती है, एसे बैल बड़े तेज पर सुकुमार होते हैं, सोकना, सोकन
विशेषण
- कैरे रंगका
- जिसकी भूरी आँखें हों, कंजा
कैरा के अवधी अर्थ
- सफेदी लिए हुए
कैरा के गढ़वाली अर्थ
कैरो
विशेषण
- भूरी आंखों का
Adjective
- having light brown eyes, hzel eyed.
कैरा के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- भूरी आँखों वाला
कैरा के भोजपुरी अर्थ
विशेषण
-
एकदम श्वेत (बैल);
उदाहरण
. हई कैरा बैल भलुनी मेला से आइल बा।
Adjective
- milky white (bullock).
कैरा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- केले का पौधा, केले का फल
कैरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा