कलाप

कलाप के अर्थ :

कलाप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • समूह , झुंड

    उदाहरण
    . कंदल, जाल, कलाप, कुल, निवह, निचय, संदूह।

  • मोर

    उदाहरण
    . चूंट घटा चहुँघा घिरिक गहि काढे करेजो कलापिन कूके ।

  • मोर की पूंछ ।; पूला, मुट्ठा ; बाण ; तरकश ; कमरबंद, पेटी, ८. करधनी , 9. चन्द्रमा , १०. कातंत्र व्याकरण , ११. व्यापार , १२. संस्कृत व्याकरण के एक प्रसिद्ध पंडित का नाम, १३. वह ऋण जो मयूर के नाचने की ऋतु में चुकाया जाय १४. भागवत के अनुसार एक

कलाप के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • समूह, झुंड, जैसे,—क्रियाकलाप

    उदाहरण
    . को कवि को छबि को बरनै रचि राखनि अंग सिंगार कलापन ।

  • मोर की पूँछ,
  • पूला, मुट्ठा
  • बाण,
  • तूण, तरकाश,
  • कमरबंद, पेटी
  • करधनी,
  • चंद्रमा
  • कलावा,
  • कातंत्र व्याकरण, जिसके विषय में कहा जाता है कि इसे कार्तिकेय ने शर्ववर्मन को पढ़ाया था,
  • व्यपार
  • वह ऋण जो मयूर के नाचने पर अर्थात वर्षा में चुकाया जाय
  • एक प्राचीन गाँव जहाँ भागवत के अनुसार देवर्षि और सुदर्शन तप करते हैं, इन्हीं दोनों राजर्षियों से युगांतर में सोमवंशी और सूर्यवंशी क्षत्रियों की उत्पत्ति होगी,
  • वेद की एक शाखा,
  • एक अर्थ चंद्राकार अस्त्र का नाम,
  • एक सकर रागिनी जो बिलावल, मल्लार, कान्हाड़ और नट रागों को मिलाकर बनाई जाती है,
  • आभरण, जेवर, भूषण,
  • अर्धचंद्राकार गहन���, चंदन

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यथा, दुःख, क्लेश

    उदाहरण
    . अबही भेली हेकली करही करइ कलाप । कहियउ लोपाँ साँमिकउ, सुंदरि लहाँ सराप ।

कलाप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कलाप के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • समूह, शृङ्खला

Noun, Classical

  • lot, series.

    उदाहरण
    . क्रिया-कलाप "नाना प्रकारक क्रियासभा

  • a series of actioris."

कलाप के मालवी अर्थ

विशेषण

  • विलाप, रुदन, कलपना ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा