कलफ़

कलफ़ के अर्थ :

कलफ़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • starch

कलफ़ के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंक चावल या आरारोट आदि की पतली लेई जिसे कपड़ों पर उनकी तह कड़ी और बराबर करने के लिये लगाते हैं , माँड़ी , क्रि॰ प्र॰—करना , —देना , —लगाना
  • पके हुए चावल या मैदा की पतली लेई आदि जो कपड़ों में कड़ापन लाने के लिए लगाई जाती है
  • पके हुए चावल या मैदा की पतली लेई आदि जो कपड़ों में कड़ापन लाने के लिए लगाई जाती है
  • धुले कपड़े में इस्त्री से पहले कड़ापन और चिकनाई लाने के लिए लगाई जाने वाली लेई या माँड़ी
  • चावल, अरारोट आदि को पकाकर बनाई हुई पतली लेई जिसे धुले कपड़ों पर लगाकर उनकी तह कड़ी की जाती है

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चेहरे पर का काला धब्बा, झाँई

कलफ़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

कलफ़ के अंगिका अर्थ

कलफ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माड़ी

कलफ़ के गढ़वाली अर्थ

कलफ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रेस करने से पूर्व कपड़ों को कड़ा करने के लिये लगाया जाने वाला मॉडयुक्त पदार्थ, माँडी

Noun, Masculine

  • starch.

कलफ़ के बुंदेली अर्थ

कलफ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ों में लगायी जाने वाली मांडी कलफी, मांडी लगा कपड़ा, चॉवल या अरारोट के पतले लेप से तैयार कपड़ा

कलफ़ के ब्रज अर्थ

कलफ

पुल्लिंग

  • आटे, अरारोट आदि का घोल जो गर्म करके कपड़ों को कड़ा करने के लिए लगाया जाता है

पुल्लिंग

  • चेहरे की झाँई , दाग

कलफ़ के मगही अर्थ

कलफ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'कलप'

अन्य भारतीय भाषाओं में कलफ़ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

माइआ - ਮਾਇਆ

मावा - ਮਾਵਾ

कलफ - ਕਲਫ

गुजराती अर्थ :

आर - આર

कांजी - કાંજી

खळ - ખળ

उर्दू अर्थ :

कलफ़ - کلف

कोंकणी अर्थ :

निशें

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा