तलफ़

तलफ़ के अर्थ :

तलफ़ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका नाश हो गया हो

तलफ़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

तलफ़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी नशीले या उत्तेजक पदार्थ जिसका कोई आदी हो, सेवन करने की तीव्र इच्छा

तलफ़ के ब्रज अर्थ

तलफ

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • छटपटाहट , बेचैनी
  • तड़पना, छटपटाना

    उदाहरण
    . हम भवन तलफत फिरत इत ।


विशेषण

  • नष्ट , बर्बाद

    उदाहरण
    . अतन तेज तलफ सुतनु तनु जीवन ज्यों मीन ।

तलफ़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • आग का भीतर-भीतर जलने की दशा; गर्मी से मिट्टी, धूल आदि के गर्म होने की स्थिति, भुंभरी; तड़पन, छटपटाहट; नष्ट या बरबाद होने का भाव

तलफ़ के मालवी अर्थ

तलफ

विशेषण

  • सनक, नशे की तीव्र इच्छा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा