kalgaa meaning in hindi
कलगा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मरसे की तरह का एक पौधा, मुर्गकेश, जटाधारी
विशेष
. यह बरसात में उगता है और क्वार कार्तिक में इसके सिर पर कलगी की तरह गुच्छेदार लाल-लाल फूल निकलते हैं। फूल चौड़ा चपटा होता है, जिस पर लाल-लाल रोएँ होते हैं, जो ज्यों-ज्यों ऊपर को जाते हैं, अधिक लाल होते हैं। यह देखने में मुर्गे के चोटी की तरह दिखाई देता है।
कलगा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a plant with red flower that grows in rainy season, cockscomb
कलगा के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मरसे की जाति का एक पौधा, जटाधारी, मयूर
उदाहरण
. नैन अलसौंहैं कलगा की जनु पखियाँ।
कलगा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा