कमाना

कमाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कमाना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • तुच्छ व्यवसाय करना, मेहनत मज़दूरी करना

    उदाहरण
    . वह कमाने गया है।

  • कसब करना, ख़र्ची कमाना

    उदाहरण
    . अब तो वह इधर उधर कमाती फिरती है।


सकर्मक क्रिया

  • कम करना, घटाना, (बज़ारू)

    उदाहरण
    . इस सौदे में (5) और कमाओ तो हम इसे ले लें

  • अपने प्रयत्नों या कार्यों से प्राप्त करना या इकठ्ठा करना

    उदाहरण
    . बड़ी मुश्किल से बाप-दादाओं ने जो धन कमाया है उसे ऐसे ही मत उड़ाओ।

  • काम में लाने के लिए किसी पशु के कच्चे चमड़े को शोधित या परिष्कृत करना
  • अर्जित करना, उपार्जित करना
  • कुछ उद्योग करके लाभ प्राप्त करना जिससे जीविका चले
  • पत्थर, चमड़े आदि को सुडौल बनाना
  • सेवा संबंधी छोटे कार्य करना

संज्ञा

  • किसी पशु के कच्चे चमड़े को शोधित करने की प्रक्रिया जिससे कि उसे काम में लाया जा सके

    उदाहरण
    . कमाने से खाल की प्रोटीन संरचना पूरी तरह बदल जाती है।

  • परिश्रम या प्रयत्न करके धन प्राप्त करने की क्रिया

कमाना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कमाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to earn
  • to merit
  • to process (leather etc.)
  • to clean (w.c. etc.)

कमाना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रूपया पैदा करना, मज़दूरी करना, काम करना

अन्य भारतीय भाषाओं में कमाना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कमाउणा - ਕਮਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

कमावुं - કમાવું

उर्दू अर्थ :

कमाना - کمانا

कोंकणी अर्थ :

जोडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा