कमानी

कमानी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

कमानी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लोहाक लचकदार पातर छड़क संरचना, जेना चसमाक, छाताक
  • स्प्रिङ, लचकदार आलम्ब
  • बरमाक धनुष

Noun

  • elastic frame.
  • spring.
  • drilling bow.

कमानी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे की तीली, तार अथवा इसी प्रकार की और कोई लचीली वस्तु जो इस प्रकार बैठाई हो कि दाब पड़ने से दब जाय और हटने पर फिर अपनी जगह पर आ जाय

    विशेष
    . कई फेटों में कोई लपेटा हुआ तार, लोहे को झुका के बैठाई हुई पट्टियाँ आदि कमानी का काम देती हैं । कमानी कई कामों के लिये लगाई जाती है—गति के लिये; जैसे, घड़ी, पंखे आदि में । झटका बचाने के लिये; जैसे, गाड़ी में । दाब के द्वारा तौल का अंदाज करने के लिये; जैसे तौलने के काँटे में । किसी वस्तु को झटके के साथ खोलने या बंद करने के लिये; जैसे किवाड़ में । एक साथ कई काम करनेवाली कलों के किसी कार्य को रोकने के लिये; जैसे, छापने वा खरादने की मशीन में ।

    उदाहरण
    . कमर कमानी बार तार सों सुंदर ताहि सजायो है ।

  • झुकाई हुई लोहे की लचीली तीली , जैसे, छाते की कमानी, चश्मे की कमानी
  • एक प्रकार की चमड़े की पेटी जिसके भीतर लोहे की लचीली पट्टी होती है और सिरों पर गद्दियाँ होती हैं

    विशेष
    . इसे आँत उतारनेवाले रोगी कमर में इसलिये लगाते हैं जिसमें आँत उतरने का मार्ग बंद रहे । ४

  • कमान के आकर की कोई झुकी हुई लकड़ी जिसमें दोनों सिरों के बीच में रस्सी, तार या बाल बँधा हो जैसे, सारंगी की कमानी, (बढ़ई के) बरमे की कमानी, हक्काकों की कमानी (जिससे नग या पत्थर काटने की मान घुमाई जाती है)
  • बाँस की एक पतली फट्टी जो दरी बुनने के करघे में काम आती है

कमानी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लचनेवाली लोहे या अन्य धातु की स्प्रिंग

कमानी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लचने वाली लोहे या अन्य धातु की स्प्रिंग

कमानी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे आदि की लचीली पत्ता या पट्टी, धनुषाकार डाट, स्प्रिंग

कमानी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • लोहे आदि की लचीली तीली

कमानी के मगही अर्थ

  • छाते की लोहे की तिल्ली; आँत अतरने वालों के बाँधने की पट्टी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा