kamp meaning in braj
कंप के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कँपकँपी, थरथराहट, कंपन
-
शृंगार के सात्विक अनुभावों में से एक
उदाहरण
. त्यों पदमाकर देखती हो तनको तन कंप न जात सम्हारो। - उभड़ी हुई कँगनी
अकर्मक क्रिया
- कँपकपी, काँपना
- हिलना, डोलना
- भयभीत होना, डरना
कंप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see कंपन
कंप के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भय, शीत आदि के कारण शरीर के अंगों के बार-बार या रह-रहकर हिलने की क्रिया अथवा भाव, कँपकँपी, काँपना
- प्राकृतिक कारणों से पृथ्वी के अंदर उत्पन्न हलचल, भूकंप, थर्राहट
-
शृंगार के सात्विक अनुभावों में से एक
विशेष
. इसमें क्रोध, भय, हर्ष आदि से अकस्मात् सारे शरीर में कँपकँपी सी मालूम होती है। - शिल्पशास्त्र में मंदिरों या स्तंभों के नीचे या ऊपर की कँगनी, उभड़ी हुई कँगनी
कंप के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकंप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकंप के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकंप के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बुख़ार या शिशिर ऋतु में जाड़े से शरीर का काँपना, कँपकपी
- डरना
कंप के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काँपने की क्रिया या भाव
- भयजनित घबराहट, थरथराहट
कंप के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काँपना
- भूकंप
Noun, Masculine
- tremor, shiver, vibration
कंप के मालवी अर्थ
क्रिया
- काँपना, धूजना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा