kampaa meaning in awadhi
कंपा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- तिकोनी लकड़ी जिस पर बुलबुल पकड़ने के लिए लासा लगा दिया जाता है
कंपा के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
बाँस की पतली पतली तीलियाँ जिनमें बहेलिए लासा लगाकर चिड़ियों को फँसाते हैं
विशेष
. यह दस पाँच पतली पतली तीलियों का कूँचा होता है । इसे पतले बाँस के सिरे पर खोंसकर लगाते हैं और फिर उस बाँस को दूसरे में और उसे तीसरे में इसी तरह खोंसते जाते हैं । इससे पेड़ पर बैठी हुई चिड़ियों को फँसाते हैं । बाँस को खोंचा और कूँचे को कंपा कहते हैं ।उदाहरण
. लीलि जाते बरही बिलीक बेनी बनिता की जो न होती गूंथनि कुसुमसर कंपा की । - (लाक्षणिक-अर्थ) वह फंदा या जाल जिसमें कोई फँसाया जाए, वह फंदा जो शिकारियों द्वारा चिड़िया इत्यादि पकड़ने के लिए बाँस की तीलियों में गोंद या लेई लगाकर बनाया जाता है
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काँपना
- भय, डर,
- हिलना, आंदोलन
कंपा से संबंधित मुहावरे
कंपा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बांस की पतली तीलियों जिनमे बहेलिये लिये लट्ठा लगार कर चिड़ियों को फंसाता है
कंपा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक गन्धयुक्त घास जिसे गूम या गूमा कहा जाता है !
कंपा के ब्रज अर्थ
कपा
पुल्लिंग
-
बाँस की तीलियाँ जिसमें लासा लगाकर बहेलिया चिड़िया फंसाता है
उदाहरण
. याको तन कंपा भयो झंपा गगन बनाय ।
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
- हिलाना
- भय दिखाना , डराना
कंपा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बाँस की तीलियाँ जिनमें बहेलिए लासा लगाकर चिड़ियाँ फँसाते हैं;
उदाहरण
. जेठ में कंपा लगाके बलेलिया लोग बटेर बझावेला।
Noun, Masculine
- a bird net made of bamboo splints.
कंपा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बहेलिया के डंडे (नरसर) में लगा गोंद; पौधे से निकला नया कोंपल; कनछी, पनपा; पत्ते की रोग, तेज धार
कंपा के मैथिली अर्थ
कम्पा
संज्ञा
- पक्षी बझएबाक एक साधन जे काठीमे लस्सा लगाए बनैत अछि
Noun
- fowler's trap made of sticks.
कंपा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा