kanakhii meaning in magahi
कनखी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- कटाछ, तिरछी दृष्टि; आँखों से किया गया इशारा, सैन, कनखी के इशारा पर नचावल
कनखी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पुतली को आँख के कोने पर ले जाकर ताकने की मुद्रा , इस प्रकार ताकने की क्रिया कि औरों को मालूम न हो , दूसरों की दृष्टि बचाकर देखने का ढंग
उदाहरण
. ललचौहैं, लजौहै, हँपोहैं चितै हित सों चित चाय बढ़ाय रही । कनखी करिके पग सों परिकै फिर सूने निकेत में जाय रही । . देह लग्यो ढिग गेहपति तऊ नेह निरबाहि । ढीली अँखियन ही इतै कनखियन चाहि । - आँख का इशारा
कनखी से संबंधित मुहावरे
कनखी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आँख दाब कर ईशारा करना, कटाक्ष, आँख की ओर, तिरछी नजर से देखना
कनखी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तिरछी नजर, आँख का इशारा, आँख का कोना,
कनखी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- आँख की कोर , तिरछी दृष्टि
- दूसरों की दृष्टि बचाकर देखना; आँख का इशारा
कनखी के मैथिली अर्थ
- कटाक्ष, ऑखिक सकेन
- side glance, wink.
कनखी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा