कनखी

कनखी के अर्थ :

कनखी के मैथिली अर्थ

  • कटाक्ष, ऑखिक सकेन

  • side glance, wink.

कनखी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुतली को आँख के कोने पर ले जाकर ताकने की मुद्रा , इस प्रकार ताकने की क्रिया कि औरों को मालूम न हो , दूसरों की दृष्टि बचाकर देखने का ढंग

    उदाहरण
    . ललचौहैं, लजौहै, हँपोहैं चितै हित सों चित चाय बढ़ाय रही । कनखी करिके पग सों परिकै फिर सूने निकेत में जाय रही । . देह लग्यो ढिग गेहपति तऊ नेह निरबाहि । ढीली अँखियन ही इतै कनखियन चाहि ।

  • आँख का इशारा

कनखी से संबंधित मुहावरे

कनखी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँख दाब कर ईशारा करना, कटाक्ष, आँख की ओर, तिरछी नजर से देखना

कनखी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तिरछी नजर, आँख का इशारा, आँख का कोना,

कनखी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • आँख की कोर , तिरछी दृष्टि
  • दूसरों की दृष्टि बचाकर देखना; आँख का इशारा

कनखी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • कटाछ, तिरछी दृष्टि; आँखों से किया गया इशारा, सैन, कनखी के इशारा पर नचावल

कनखी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा