कंदा

कंदा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कंदा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'कंद'
  • शकरकंद, गंजी, †
  • घुइयाँ, अरूई

कंदा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कंद, कंधा, घास की जड़ों पर कल्लों का समूह

कंदा के ब्रज अर्थ

कँदा

पुल्लिंग

  • शकरकन्द ; घुइयाँ , अरूई

  • सूत, ऊन आदि का बना फूल , धब्बा

कंदा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जमीन में बैठने वाला एक लंबा गोल कंद जिसकी सब्जी बनती है; (स्कंध) तेल पेरने के कोल्हू के मोहन के ऊपर का कटा भाग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा