Dheelaa meaning in hindi
ढेला के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ईंट, मिट्टी, कंकड, पत्थर आदि का टुकड़ा , चक्का , जैसे, ढेला फेंककर मारना
- टुकडा , खंड , जैसे, नमक का ढेला
-
एक प्रकार का धान
उदाहरण
. कपूर काट कजरी रतनारी । मधुकर ढेला जीरा सारी ।
ढेला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएढेला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएढेला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्थर, ईट आदि का टुकड़ा
ढेला के अवधी अर्थ
संज्ञा
- मिट्टी का छोटा 'ढेर' जो उठाकर पत्थर की भाँति फेंका जा सके
ढेला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी का टुकड़ा
ढेला के कुमाउँनी अर्थ
- मिट्टी, पत्थर आदि का टुकड़ा; एक वृक्ष
ढेला के गढ़वाली अर्थ
- दे० ढिका
ढेला के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुड़ का डिगला, मिट्टी का ढेला
ढेला के ब्रज अर्थ
- मिट्टी, पत्थर आदि का टुकड़ा
ढेला के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मिट्टी का कड़ा टुकड़ा, जिससे किसी को मारा, कुछ तोड़ा जाता हो;
उदाहरण
. ढेला से आम मार के गिराद।
Noun, Masculine
- hard earth/brick piece, brickbat (hard enough to break a thing).
ढेला के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- कंकड़, पत्थर, ईंट, मिट्टी आदि के खंड; मिट्टी का पिंड, खेत जोतने या कोड़ने से उमड़ा मिट्टी का बड़ा खंड, चपाड़, चकाड़; आँख का कोआ, (देश.) काँटों वाला, झाड़ीदार एक पौधा जिसके तने की छड़ी बनती है
अन्य भारतीय भाषाओं में ढेला के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
ढीम - ਢੀਮ
ढेला - ਢੇਲਾ
ढेम - ਢੇਮ
गुजराती अर्थ :
ढेफुं - ઢેફું
ढीली - ઢીલી
उर्दू अर्थ :
डला - ڈلا
ढेला - ڈھیلا
कोंकणी अर्थ :
दिफळ
ढेला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा