ka.nv meaning in braj
कन्व के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक मंत्रकार ऋषि जिनके अनेक मंत्र ऋग्वेद में हैं
- शुक्ल यजुर्वेद की एक शाखा बनाने वाले ऋषि ; कश्यप गोत्र में उत्पन्न एक ऋषि जिन्होंने शकुन्तला को पाला था
पुल्लिंग
-
दे० 'कण्व'
उदाहरण
. ब्रामदेव मुनि कन्जुत भरद्वाज मतिनिष्ठ ।
कन्व के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक मंत्रकार ऋषि जिनके बहुत से मंत्र ऋग्वेद में हैं
- शुक्ल यजुर्वेद के एक शाखाकर ऋषि, इनकी संहिता भी है और ब्राह्मण भी, सायणाचार्य ने इन्हीं की संहिता पर भाष्य किया है
- कश्यप गोत्र में उत्पन्न एक ऋषि जिन्होंने शकुंतला को पाला था
कन्व के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकण्व के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकन्व के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- यजुर्वेदीय काण्व शाखा के ऋषि विशेष जिनके आश्रम में शकुन्तला पली थी, इनका आश्रम कोटद्वार (गढ़वाल) के पास मालिनी नदी के तट पर बताया जाता है
Noun, Masculine
- name of a sage who brought up Shakuntala in his hermitage situated on the bank of river Malini near Kotdwar, Garhwal.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा