कण्व

कण्व के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कण्व के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यजुर्वेदीय काण्व शाखा के ऋषि विशेष जिनके आश्रम में शकुन्तला पली थी, इनका आश्रम कोटद्वार (गढ़वाल) के पास मालिनी नदी के तट पर बताया जाता है

Noun, Masculine

  • name of a sage who brought up Shakuntala in his hermitage situated on the bank of river Malini near Kotdwar, Garhwal.

कण्व के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मंत्रकार ऋषि जिनके बहुत से मंत्र ऋग्वेद में हैं
  • शुक्ल यजुर्वेद के एक शाखाकर ऋषि, इनकी संहिता भी है और ब्राह्मण भी, सायणाचार्य ने इन्हीं की संहिता पर भाष्य किया है
  • कश्यप गोत्र में उत्पन्न एक ऋषि जिन्होंने शकुंतला को पाला था

कण्व के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कण्व के ब्रज अर्थ

कन्व

पुल्लिंग

  • एक मंत्रकार ऋषि जिनके अनेक मंत्र ऋग्वेद में हैं
  • शुक्ल यजुर्वेद की एक शाखा बनाने वाले ऋषि ; कश्यप गोत्र में उत्पन्न एक ऋषि जिन्होंने शकुन्तला को पाला था

पुल्लिंग

  • दे० 'कण्व'

    उदाहरण
    . ब्रामदेव मुनि कन्जुत भरद्वाज मतिनिष्ठ ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा