करज

करज के अर्थ :

करज के मैथिली अर्थ

  • दे. करजा

करज के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नख, नाखून
  • उँगली

    उदाहरण
    . (१) सिय अंदेश जानि सूरज प्रभु लियो करज की कोर । टूटत धनु नृप लुके जहाँ तहँ ज्यों तारागन भोर । . करज मुद्रिका, कर कंकन छबि, कटि किंकिन, नूपुर पग भ्राजत । नख सिख कांति विलोकि सखी री शशि अरु भानु मगन तनु लाजत ।

  • नख नामक सुगंधित द्रव्य
  • करंज, कंजा

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'कर्ज'

    उदाहरण
    . लेन न देन दुकान न जागा । टोटा करज ताहि कस लागा ।

करज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

करज के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

करज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्ज, ऋण, ऐहसान

करज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्ज, ऋण, ऐहसान

Noun, Masculine

  • loan, obligation, beneficence.

करज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कंजा नाम की कटीली झाड़ी ; आतिशबाजी विशेष
  • कर्जा , ऋण

    उदाहरण
    . दूजे करज दूरि करि देयत, नैकु न तामैं आवै।

  • नख , नाखून

    उदाहरण
    . उरज करज निज करज को, गर हार सेवारत।

  • उँगली

    उदाहरण
    . अधर सुधा पूरित सब रंध्रनि मुरली कलित करज ।

करज के मगही अर्थ

करज-खोर, करज-दार, करज-खौक

अरबी ; संज्ञा

  • ऋण, उधारी, दे. 'करजा'

  • ऋणी, कर्ज लेने वाला, उधार खाने वाला, उपकृत

  • ऋणी, कर्ज लेने वाला, उधार खाने वाला, उपकृत

  • ऋणी, कर्ज लेने वाला, उधार खाने वाला, उपकृत

करज के मालवी अर्थ

विशेषण

  • कर्ज, कर्जा, ऋण।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा