kasii meaning in kannauji
कसी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का पतले व लम्बे फाल वाला फावड़ा. 2. जमीन की एक नाप, जो दो कदम के बराबर होती है. 3. हल का फाल
कसी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
-
एक पौधा जिसे संस्कृत में गवेधुक और कशुक कहते हैं
विशेष
. वैदिक काल में यज्ञों में इसके चरु का प्रयोग होता था । इस समय इसकी खेती भी होती थी । यद्यपि आजकल मध्य प्रदेश, सिक्किम, आसाम और बरमा की जंगली जातियों के अतिरिक्त इसकी खेती कोई नहीं करता, फिर भी यह समस्त भारत, चीन, जापान, बरमा, मलाया, आदि देशों में वन्य अवस्था में मिलती है । इसकी कई जातियाँ है, पर रंग के विचार से इसके प्रायः दो भेद होते हैं । एक सफेद रंग की, दूसरी मटमैली या स्याही लिए हुए होती है । यह वर्षा ऋतु में उगती है । इसकी जड़ में दो तीन बार डालियाँ निकलती हैं । इसके फल गोल, लंबोतरे और एक और नुकीले होते हैं । इनके बीच सुगमता से छेद हो सकता है । छिलका इनका कड़ा और चिकना होता है । छिलके के भीतर सफेद रंग की गिरी होती है जिसके आटे की रोटी गरीब लोग खाते हैं । इसे भूनकर सत्तु भी बनाते हैं । छिलका उतर जाने पर इसकी गिरा के टुकड़ों को चावल के साथ मिलाकर भात की तरह उबालकर खाते हैं । यह खाने में स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक होती है । जापान आदि में इसके मावे से एक प्रकार का मद्य भी बनाया जाता है । इसका बीज औषध के कम आता है । इसके दानों को गूँथकर माला बनाई जाती है । नेपाल के थारू इसके बीज को गूँथकर टोकरों की झालर बनाते हैं । - पृथ्वी नापने की एक रस्सी जो दो कदम या ४९ १/४ इंच की होती है
- हल की कुसी, लांगूल, फाल
कसी के ब्रज अर्थ
- जमीन की एक नाप
- गवेधुक नाम का पौधा ; एक यंत्र
- क्यौं , कैसे
कसी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- कैसी।
कसी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा