kaskuT meaning in magahi
कसकुट के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताँबा, पीतल, जस्ता आदि को मिलाने से बनी धातु
कसकुट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an alloy of copper and zinc
कसकुट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक मिश्रित धातु जो ताँबे और जस्ते को बराबर भाग में मिलाकर बनाई जाती है, काँसा
विशेष
. इस धातु से बटलोई, लोटे, कटोरे आदि बनते हैं। इसके बर्तनों में खट्टे पदार्थ बिगड़कर ज़हरीले हो जाते हैं।
कसकुट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कासा, कई मिश्र धातु जो तांबा और जस्ता बराबर भाग में मिलाकर बनता है
कसकुट के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काँसा और पीतल मिला हुआ
कसकुट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताँबा, जस्ता मिलाकर बनी हुई अति उज्ज्वल धातु
कसकुट के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कई धातुओं के मिश्रण से बनी धातु का नाम
कसकुट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काँसे की एक क़िस्म जो कम वजन की होती है, एक धातु
कसकुट के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताँबे और जस्ते के मेल से बनी हुई एक मिश्रित धातु, काँसा
कसकुट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा