कठला

कठला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कठुला

कठला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक प्रकार का गहना जो बच्चों को गले में पहनाया जाता है, इसमें सोने, चाँदी या तांबे की छोटी-छोटी चौकियाँ एक मोटे तागे में गुंथी होती हैं, इसमें बीच-बीच में बाघ के नख तथा तावीजे भी पिरोयी होती हैं

    उदाहरण
    . कठुला कंठ बघनहीं नीके ।


  • काठ का बरतन, लकड़ी का एक औंडा बरतन

कठला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले में पहनने का एक प्रकार का आभूषण जिसमें सोने-चाँदी के मनके गुंथे होते हैं, एक प्रकार की माला या कंठा जैसी चीज

    विशेष
    . यह बच्चों को पहनाया जाता है और इसमें चाँदी या सोने की चैकियाँ तागे में गुथी होती हैं । बीच बीच में बाघ के नख, नजरबट्टु, तावीज आदि नजर से बचाने के लिये गुथे रहते हैं ।

कठला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़े गुरियों वाली माला, बच्चों के पहनने का गले का एक आभूषण जो अधिकाधिक सुरक्षा करता है

कठला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा