kaThlaa meaning in bundeli
कठला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़े गुरियों वाली माला, बच्चों के पहनने का गले का एक आभूषण जो अधिकाधिक सुरक्षा करता है
कठला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गले में पहनने का एक प्रकार का आभूषण जिसमें सोने-चाँदी के मनके गुंथे होते हैं, एक प्रकार की माला या कंठा जैसी चीज
विशेष
. यह बच्चों को पहनाया जाता है और इसमें चाँदी या सोने की चैकियाँ तागे में गुथी होती हैं । बीच बीच में बाघ के नख, नजरबट्टु, तावीज आदि नजर से बचाने के लिये गुथे रहते हैं ।
कठला के ब्रज अर्थ
कठुला
पुल्लिंग
-
एक प्रकार का गहना जो बच्चों को गले में पहनाया जाता है, इसमें सोने, चाँदी या तांबे की छोटी-छोटी चौकियाँ एक मोटे तागे में गुंथी होती हैं, इसमें बीच-बीच में बाघ के नख तथा तावीजे भी पिरोयी होती हैं
उदाहरण
. कठुला कंठ बघनहीं नीके ।
- काठ का बरतन, लकड़ी का एक औंडा बरतन
कठला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा