kaTkaT meaning in hindi
कटकट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
दाँतों के बजने का शब्द
उदाहरण
. तब लै खंभ मैं मारो भयो शब्द अति भारी । प्रगट भए नरहरि वपु धरि हरि कटकट करि उच्चारी ।
कटकट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकटकट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दॉतों को कड़कड़ाने का शब्द
कटकट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ऐसी ध्वनि उत्पन्न होना या करना; किसी वस्तु या हथियार अथवा दाँत से काटने पर सुनाई देने वाला शब्द
कटकट के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- वह ध्वनि जो दांतों के बजाने से उत्पन्न होती है
कटकट के मगही अर्थ
संज्ञा
- ठंडक आदि से दाँतों के आपस में घिसने या टकराने का शब्द
कटकट के मैथिली अर्थ
संज्ञा, ध्वन्यनुकरण
- ध्वनि जेहन दाँत पर दाँत बजरने होइत अछि
Noun, Onomatopoeia
- sound like clicking of teeth.
कटकट के मालवी अर्थ
कट-कट
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- दाँतों के बजने का शब्द, लड़ाई-झगड़ा।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा