kaToraa meaning in hindi
कटोरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक खुले मुँह, नीची दीबार और चौड़ी पेंदी का छोटा बरतन , साधु का प्याला , बेला
विशेष
. कटोरा सी आँख = बड़ी बड़ी और गोल आँख । . इसमें एक आदमी मंत्र पढ़ता हुआ पीली सरसों डालता जाता है और औरों से कटोरे को खूब दबाने के लिये कहता जाता है । कटोरा अधिक दाब पड़ने से किसी न किसी ओर खसकता जाता है । लोगों का विशवास है कि कटोरा वहीं रुकता है जहाँ चोर या माल रहता है ।
कटोरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकटोरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकटोरा से संबंधित मुहावरे
कटोरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौड़ी पेंदी तथा खुले मुँह का बड़ा प्याला
कटोरा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- कटोरा
कटोरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कटोरा
कटोरा के गढ़वाली अर्थ
- कटोरा, तरल खाद्य रखने का पात्र
- bowl.
कटोरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खुले मुँह चौड़ी पैदी का एक बर्तन
कटोरा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
खुले मुंह, नीची दीवार और चौड़ी पैदी का धातु का बना एक बरतन , बेला
उदाहरण
. औंट्यो दूध सदि धौरी को भरि कटोरा कोंन पिवावे ।
कटोरा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
चौड़े पेंदे का खुले मुँहवाला पात्र;
उदाहरण
. कटोरा फूटल बा।
Noun, Masculine
- broad- bottomed open cup.
कटोरा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- छोटबाटी
Noun
- cup
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा