laToraa meaning in hindi
लटोरा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का छोटा पेड़ , शलेष्मातक , सपिस्तां , लिटोरा , लिसोड़ा , विशेष—इसकी पत्तियाँ गोल गोल और फल बेर के से होते हैं , यह बसंत में पत्तियाँ झाड़ता है और भारतवर्ष में प्रायःसर्वत्र होता है , फलों में बहुत सा लसदार गुदा होता है , इसका फल ओषध के काम में आता है और सूखी खाँसी को ढीली करने के लिये दिया जाता है , फारसी में इसे 'सपिस्ताँ' कहते हैं, और हकीम लोग मिस्त्री मिलाकर इसका 'लऊक सपिस्ताँ' नामक अवलेह बनाते है और खाँसी में चाटने के लिये देते हैं , संस्कृत में भी इसे 'श्लेष्मांतक' कहते हैं
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
दस इंच के करीव लंबा एक भारतीय पक्षी, एक प्रकार का पक्षी जिसकी गर्दन और मुंह काला, डैने नीलापन लिये हुए भूरे और दुम काली होती है
विशेष
. इसकी गरदन और मुँह काला, डैने नीलापन लिए हुए भूरे ओर दुम काली होती है । इसकी लंबाई दस इंच होती है । यह भारत में स्थायी रूप से रहता है और प्रायः मैदानों में ही पाया जाता है । यह तीन से छह तक अंडे देता है । इसके कई भेद होते हैं । जैसे,—मटिया, कजला, खरखला ।
लटोरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा