कटवा

कटवा के अर्थ :

कटवा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की छोटी मछली जिसके गलफड़ों के पास काँटे होते हैं, इन काँटों से वह चोट करती है
  • एक छोटी मछली जिसके गलफड़ों में काँटे होते हैं

    उदाहरण
    . उसकी कँटिया में कटवा फँस गयी है ।

  • गले का एक गहना जिसके किनारे कटे होते हैं

    उदाहरण
    . मेरी दादी कटवा पहनती थी ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले का एक गहना जिसके किनारे कटे हुए होते हैं

    उदाहरण
    . गल मे कटवा, कंठा, हँसली । उर में हमेल, कल चंपकली ।

कटवा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • कटा हुआ, काटकर बना हुआ, वह आलू का बीज जो आलू काट कर बोया जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा